रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय खेल और रोजगार मंत्री श्री मनसुख मंडाविया से उनके निवास स्थान पर जाकर शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में खेल और औद्योगिक विकास के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर चर्चा की गई। साथ ही सिंधी समाज विभाजन और व्यापारी हितों को लेकर हाईकोर्ट में लड़ी गयी सच्ची कहानी पर चेम्बर के वरिष्ठ सदस्य शिव ग्वालानी द्वारा रचित किताब भेंट की। उक्त किताब का विमोचन कांस्टीट्यूशन क्लब आफ ईंडिया (संविधान क्लब) नयी दिल्ली में शदाणी दरबार के पीठाधीश्वर संत श्री युद्धिष्ठिर महाराज द्वारा किया गया। चेंबर उपाध्यक्ष राजेश वासवानी नेश्रम रोजगार युवा खेल मंत्री श्री मंडावा जी से कहा की सिंधी समाज ने विभाजन की भीषण त्रासदी झेली है और इस किताब में इसका सरल और मार्मिक लेखन है।
पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ चेंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने जानकारी देते बताएं की छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स संख्या की दृष्टि से भारतवर्ष का सबसे बड़ा चैंबर है चैंबर ने एक कमेटी बनाकर स्वदेशी अपनाओ का एक अभियान छेड़ा है गांव गांव शहर व्यक्तिगत संपर्क लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है छत्तीसगढ़ आज जीएसटी के मामले में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला राज्य बना है लगभग 18 से 20% का ग्रोथ प्रतिवर्ष जीएसटी में देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी उन्हें बताया कि पूरे प्रदेश के व्यापारियों से आगृह किया है और जन जागरूकता भी अभियान चलाया जा रहा है कि देश में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं का ही इस्तेमाल करें जिसमें भारत के मजदूर का पसीना लगा है या जिस क्षेत्र में भारत में रोजगार की प्राप्ति होती है सिर्फ उन्हें सामानों का इस्तेमाल करें हमें हमारे देश को एक मजबूत आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में सहयोग करना है
छत्तीसगढ़ हमेशा देश के निर्माण में अपना सबसे ज्यादा बढ़चर योगदान दिया है साथ ही देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वदेशी आंदोलन में हिस्सा बनकर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करेंगे। चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी ने मंत्री जी को छत्तीसगढ़ के औद्योगिक और व्यापारिक परिदृश्य से अवगत कराया। उन्होंने राज्य में युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। प्रतिनिधि मंडल ने विशेष रूप से खेल-संबंधी उद्योगों और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया, जिससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि राज्य में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का भी विकास होगा।
इस अवसर पर चेंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, सलाहकार लाभचंद बाफना, वाइस चेयरमेन चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, राजेश वासवानी, ललित जयसिंघ, जसप्रीत सिंह सलूजा, सीए रवि ग्वालानी, सीए विकास गोलश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




