Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर की पुलिस ने अवैध शराब की खरीदी-बिक्री और तस्करी पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना आज़ाद चौक पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर आरोपी सूरज साहू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 40 पौवा देशी शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 हजार रुपए बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने हाल ही में सभी थाना प्रभारियों, राजपत्रित अधिकारियों और एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट (ACCU) को अवैध शराब की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए थे। निर्देश के बाद पुलिस लगातार मुखबिरों और अन्य माध्यमों से सूचना एकत्रित कर रही है।
इसी क्रम में 29 अगस्त 2025 को आजाद चौक थाना क्षेत्र के समता कॉलोनी स्थित मीरा दातार के पास एक व्यक्ति द्वारा शराब बेचने की फिराक में होने की सूचना मिली। इस पर आजाद चौक थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज साहू पिता सेवक राम साहू उम्र 45 वर्ष निवासी शिवनगर थाना आजाद चौक रायपुर बताया। टीम ने उसके पास रखे थैले की तलाशी ली, जिसमें अवैध देशी शराब रखी पाई गई।
जब पुलिस ने शराब रखने और भंडारण के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे, तो आरोपी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके विपरीत वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। अंततः पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सूरज साहू के कब्जे से देशी शराब के कुल 40 पौवा जप्त किए गए। जब्त शराब की बाजार कीमत लगभग 4,000 रुपए आंकी गई है। इस संबंध में थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 252/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी रायपुर में अन्य राज्यों से अवैध शराब की तस्करी रोकने और स्थानीय स्तर पर हो रही अवैध खरीदी-बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की कार्रवाई से मोहल्लों और कॉलोनियों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगेगी।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




