धमतरी। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में पुलिस द्वारा कल तड़के सुबह एक विशेष सघन “अभियान निश्चय” चलाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 43 स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान अलग-अलग कुल 20 टीम बनाकर गुंडा-बदमाश, असामाजिक तत्व एवं मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की गई।
अन्य कुल 31 आरोपियों के विरुद्ध बारंबार शिकायत प्राप्त हुई थी जिसको पुलिस लाईन धमतरी में परेड करवाई गई एवं उन्हें नशे से दूर रहने और किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न होने की शपथ दिलाई गई।
🔹 अभियान की प्रमुख कार्यवाही-:
◆ एनडीपीएस एक्ट-:
कुल 10 प्रकरण, 12 आरोपी गिरफ्तार
◆ जप्त मादक पदार्थ :
▪️ 04 किलो 240 ग्राम गांजा
▪️ 13.06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)
◆ आबकारी एक्ट-:
● 03 प्रकरण, 03 आरोपी गिरफ्तार
09.760 लीटर अवैध शराब जप्त
◆ प्रतिबंधक कार्यवाही-:
धारा 170 बीएनएसएस. के तहत – 25 प्रकरण, 25 व्यक्ति
◆ धारा 126- 135 बीएनएसएस. के तहत – 25 प्रकरण, 25 व्यक्ति
◆ आर्म्स एक्ट
● 01 आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही
◆ अन्य कार्यवाही-:
●02 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार
●02 स्थायी वारंटी गिरफ्तार
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




