धमतरी। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में पुलिस द्वारा कल तड़के सुबह एक विशेष सघन “अभियान निश्चय” चलाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 43 स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान अलग-अलग कुल 20 टीम बनाकर गुंडा-बदमाश, असामाजिक तत्व एवं मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की गई।
अन्य कुल 31 आरोपियों के विरुद्ध बारंबार शिकायत प्राप्त हुई थी जिसको पुलिस लाईन धमतरी में परेड करवाई गई एवं उन्हें नशे से दूर रहने और किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न होने की शपथ दिलाई गई।
🔹 अभियान की प्रमुख कार्यवाही-:
◆ एनडीपीएस एक्ट-:
कुल 10 प्रकरण, 12 आरोपी गिरफ्तार
◆ जप्त मादक पदार्थ :
▪️ 04 किलो 240 ग्राम गांजा
▪️ 13.06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)
◆ आबकारी एक्ट-:
● 03 प्रकरण, 03 आरोपी गिरफ्तार
09.760 लीटर अवैध शराब जप्त
◆ प्रतिबंधक कार्यवाही-:
धारा 170 बीएनएसएस. के तहत – 25 प्रकरण, 25 व्यक्ति
◆ धारा 126- 135 बीएनएसएस. के तहत – 25 प्रकरण, 25 व्यक्ति
◆ आर्म्स एक्ट
● 01 आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही
◆ अन्य कार्यवाही-:
●02 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार
●02 स्थायी वारंटी गिरफ्तार
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




