Dantewada. दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा जिला पिछले दो घंटों से हो रही लगातार तेज बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले के धर्मनगरी, बारसूर, गीदम, दंतेवाड़ा, कुआकोंडा, कटेकल्याण, किरंदुल और बचेली समेत लगभग सभी क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं ग्रामीणों और यात्रियों को अतिरिक्त सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
नदी-नाले उफान पर
मौसम विभाग के अनुसार जिले में लगातार हो रही बारिश से जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कई छोटे-बड़े नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे आवागमन बाधित होने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने विशेष रूप से उन इलाकों में अलर्ट जारी किया है, जहां से प्रमुख सड़क मार्गों के बीच से नदी-नाले गुजरते हैं। यातायात विभाग को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
https://twitter.com/pappu_farishta/status/1960309195602862282
ग्रामीणों से अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और नदियों-नालों को पार करने का प्रयास न करें। पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों को भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है। विशेष रूप से स्कूल जाने वाले बच्चों और ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है कि वे सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
नाले में फंसे ग्रामीण का रेस्क्यू
बारसूर-गीदम मार्ग के बीच बहने वाले गणेश बाहर नाले में आज सुबह एक बड़ी घटना होते-होते बची। जानकारी के अनुसार, एक ग्रामीण सुबह नाला पार करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान अचानक बारिश का बहाव तेज हो गया और वह नाले के बीच में फंस गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी। राहत-बचाव दल ने तत्काल पहुंचकर ग्रामीण को सुरक्षित बाहर निकाला। जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दल को भी अलर्ट पर रखा है। स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी करने पर विचार किया जा रहा है ताकि बच्चे सुरक्षित रहें। वहीं, स्वास्थ्य विभाग को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में किसी तरह की बीमारी फैलने की स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




