Durg. दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 45 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त की है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त की गई शराब और वाहन की कुल कीमत 4.5 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
नेहरू नगर चौक से आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, 25 अगस्त की सुबह आबकारी विभाग दुर्ग की वृत-भिलाई क्रमांक-03 की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली। कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी मनदीप सिंह भाटिया, निवासी नेहरू नगर चौक, भिलाई को पकड़ा। उसके कब्जे से 12 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की और 48 बोतल मैक्डॉवल नं. 1 व्हिस्की जब्त की गई। कुल मात्रा 45 बल्क लीटर शराब का बाजार मूल्य 51,840 रुपए बताया गया।
कार समेत 4.5 लाख की जब्ती
शराब परिवहन के लिए आरोपी ने लाल रंग की स्विफ्ट कार (नंबर CG 08 F 5491) का इस्तेमाल किया था। वाहन की कीमत लगभग 4 लाख रुपए है। इस तरह कुल मिलाकर 4,51,840 रुपए की जब्ती की गई है। मौके पर आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में विदेशी शराब मिलने और छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ प्रकरण क्रमांक 120/25 दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
अधिकारी और टीम का योगदान
इस कार्रवाई की विवेचना आबकारी उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर द्वारा की जा रही है। वहीं इस ऑपरेशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पंकज कुजूर, आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल, भूपेंद्र नेताम, आबकारी मुख्य आरक्षक डी.पी. पटेल, संदीप तिर्की, चितेश्वरी ध्रुव और ड्राइवर दुर्गेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आबकारी विभाग का कहना है कि जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं अवैध शराब परिवहन या बिक्री की जानकारी मिलती है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




