बिलासपुर। राज्य सरकार के तमाम दावों के बीच भी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधर नहीं दिखाई दे रहा है। ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में अव्यस्था का आलम है। एम्बुलेंस सरीखे सुविधाओं का फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है और सरकार अस्पताल रिफर सेंटर बनकर रह गये है तो ताजा मामला राज्य के न्यायधानी बिलासपुर का है। यहां तखतपुर के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है।
दरअसल तखतपुर के सीएचसी में उस वक़्त लाइट चली गई जब डॉक्टर्स की टीम के गर्भवती महिला की डिलीवरी करा रहे थे। आधे अधूरे सर्जरी के बीच बत्ती गुल होने के बाद डॉक्टरों ने मोबाइल के टॉर्च का सहारा लिया और फिर सुरक्षित डिलीवरी कराया।
इतना ही नहीं बल्कि डॉक्टर्स ने सूझबूझ दिखाई और डिलीवरी के बाद टॉर्च की ही रौशनी में प्रसूता को टाँके भी लगाए। बताया जा रहा है कि, अस्पताल की इमरजेंसी बिजली सेवा फेल हो गई थी। वही अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरी घटना ने राज्य में न सिर्फ स्वास्थ्य व्यवस्था बल्कि विद्युत व्यवस्था की भी पोल खोल दी है।
बिलासपुर जिले के तखतपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार हो गया है. ऐसे में मरीजो का इलाज कैसे संभव है!
अस्पताल में अंधेरा, टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर ने कराई डिलीवरी, जनरेटर नहीं, मोमबत्ती और मोबाइल टॉर्च पर चल रहा अस्पताल.@ShyamBihariBjp#Chhattisgarh #Bilaspur pic.twitter.com/QzvhymEW2a
— 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚𝐤𝐚𝐧𝐭 (@SPsuryakant) August 20, 2025
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




