बिलासपुर। बिलासपुर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के कांग्रेस पार्षद गायत्री साहू और उनके पति लक्ष्मीनाथ साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पार्षद गायत्री के नेतृत्व में काफी संख्या में महिलाओं ने मंगलवार को पानी, बिजली और अफसरशाही के विरोध में निगम कार्यालय विकास भवन का घेराव किया था. आक्रोशित भीड़ ने महापौर कक्ष के सामने मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया और निगम प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई.
मंगलवार को बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे तिफरा क्षेत्र के वार्ड-5 (भगत सिंह आज़ाद नगर और यादव नगर) के नागरिकों ने मंगलवार को निगम मुख्यालय विकास भवन का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. पार्षद की अगुआई में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मटका और तख्ती उठाकर “सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं” का नारा लगाया था. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वे कई बार नगर निगम प्रशासन और महापौर तक अपनी समस्याएं पहुंचा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
जानकारी के अनुसार, महापौर सचिवालय में कार्यरत शेख अमीन ने शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि विरोध के दौरान हंगामा, तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा डाला का काम किया गया. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाने ने पार्षद गायत्री साहू और लक्ष्मीनाथ साहू के खिलाफ धारा 126 (2), 221, 329 (4) और 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




