रायपुर। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’’ के तहत नशे के अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन बाज” के तहत सुखा नशा जैसे ब्राउन शुगर, चरस, अफीम के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा व उप पुलिस अधीक्षक एस.आर.घृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के पर्यवेक्षण में 16.08.2025 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि 01 मोटरसाइकल में 02 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं चरस की तस्करी करते हुये बिलासपुर से मुंगेली तरफ आने वाले हैं कि सूचना पर जिले की साइबर सेल एवं थाना जरहागांव का संयुक्त टीम गठित कर विधिसम्मत कार्यवाही हेतू रवाना किया गया।

सूचना तस्दीकी हेतू ग्राम छतौना थाना जरहागांव के सामने मेन रोड मे घेराबंदी एवं रेड कार्यवाही हेतु अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीम को तैनात किया गया। इसी दौरान शाम 07.05 बजे के मध्य बिलासपुर तरफ से मोटर सायकल हीरो स्पलेण्डर प्लस क्रमांक सीजी 28 क्यू 9642 आते दिखा जिसे पूर्व से तैनात पुलिस की टीम द्वारा ग्राम-छतौना थाना के सामने मेन रोड पर घेराबंदी कर रोका गया, मोटर-सायकल मे 02 व्यक्ति थे, जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये गवाहो के समक्ष मोटरसायकल एवं उसमें सवार व्यक्तियों की विधिवत् तलाशी ली गई, तलाशी दौरान मोसा. मे पीछे बैठे (1) अपचारी बालक के जेब से भुरे रंग का पाउडर ब्राउन शुगर वजन 4.03 ग्राम कीमती 8000 रूपये, 01 नग विवो मोबाइल कीमती 10,000 रूपये, मोटर सायकल हीरो स्पलेण्डर प्लस क्रमंाक सीजी 28 क्यू 9642 कीमती 50,000 मिला (2) दिवी उर्फ बाबू पाठक पिता गोपी पाठक उम्र 24 वर्ष निवासी रामगोपाल वार्ड मुंगेली के पैन्ट के जेब से एक नग जिपर वाले पारदर्शी पॉलीथीन के अंदर चरस वजन 20.18 ग्राम कीमती 40000 रूपये, 01 नग आईफोन कीमती 01 लाख रूपये दोनो से प्राप्त मादक पदार्थ, मोबाइल, मोटर सायकल की जुमला कीमती 2,80,000 रूपये कोे विधिवत जप्त कर 01 आरोपी दिवी पाठक को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर तथा 01 विधि से संघर्षरत बालक का सामाजिक परिस्थिति की पृष्ठिभुमि का फार्म भरकर अभिरक्षा मे लिया गया । अपचारी बालक व आरोपी दिवी पाठक के विरूद्ध थाना जरहागांव मे अपराध क्र.111/15 धारा 21,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दिवी पाठक व अपचारी बालक को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
(01) दिवी उर्फ बाबू पाठक पिता गोपी पाठक उम्र 24 वर्ष निवासी रामगोपाल वार्ड मुंगेली
(02) 01 विधि से संघर्षरत बालक
जब्त
1. ब्राउन शुगर वजन 4.03 ग्राम कीमती 8,000 रूपये
2. चरस वजन 20.18 ग्राम कीमती 40,000 रूपये
3. मोबाईल 02 नग कीमती 1,10,000 रूपये
4. तस्करी मे प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल कीमती 50,000 रूपये
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




