गहोई यूथ रायपुर ने यातायात पुलिस के द्वारा जो छत्तीसगढ़ में रोड पर बैठी हुई गाय माता और उससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुहिम चलाई जा रही है
।इस मुहिम में सहयोग करने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा गहोई यूथ ग्रुप से संपर्क किया गया और गहोई यूथ के समाजसेवा को देखते हुए उनसे सहयोग मागा गया ।इस अभियान की जानकारी जैसे ही गहोई यूथ ग्रुप को दी गई उन्होंने तुरंत इस अभियान में मदद करने का निश्चय किया और सारे गहोई यूथ के मेंबर्स ने अपने ख़ुद के फण्ड से गाय माता को रेडियम बेल्ट लगाने के लिए यातायात पुलिस को सौप दिए गए ।यातायात पुलिस के द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है वो बकाई में कबीले तारीफ़ है उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है ।इस अभियान से कई गाय माता और इंसानों की जान बचाई जा सकती है ।मेरा सभीसमाजसेवी लोगो से निवेदन है की ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को इस अभियान में मदद करनी चाहिए ।इस प्रोग्राम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत शुक्ला जी,डीएसपी श्री गुरमीत सिंह जी,डीएसपी श्री सतीश ठाकुर जी और समस्त यातायात पुलिस वाले शामिल हुए ।गहोई यूथ के संयोजक एव प्रभारी समाजसेवी संतोष गुप्ता,साकेत गुप्ता,ऋषि गुप्ता,विनय गुप्ता,गौरव बरसैया,आलोक गुप्ता,मुकेश गुप्ता,गौरव गुप्ता,सौरव मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाया
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




