गहोई यूथ रायपुर ने यातायात पुलिस के द्वारा जो छत्तीसगढ़ में रोड पर बैठी हुई गाय माता और उससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुहिम चलाई जा रही है
।इस मुहिम में सहयोग करने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा गहोई यूथ ग्रुप से संपर्क किया गया और गहोई यूथ के समाजसेवा को देखते हुए उनसे सहयोग मागा गया ।इस अभियान की जानकारी जैसे ही गहोई यूथ ग्रुप को दी गई उन्होंने तुरंत इस अभियान में मदद करने का निश्चय किया और सारे गहोई यूथ के मेंबर्स ने अपने ख़ुद के फण्ड से गाय माता को रेडियम बेल्ट लगाने के लिए यातायात पुलिस को सौप दिए गए ।यातायात पुलिस के द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है वो बकाई में कबीले तारीफ़ है उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है ।इस अभियान से कई गाय माता और इंसानों की जान बचाई जा सकती है ।मेरा सभीसमाजसेवी लोगो से निवेदन है की ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को इस अभियान में मदद करनी चाहिए ।इस प्रोग्राम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत शुक्ला जी,डीएसपी श्री गुरमीत सिंह जी,डीएसपी श्री सतीश ठाकुर जी और समस्त यातायात पुलिस वाले शामिल हुए ।गहोई यूथ के संयोजक एव प्रभारी समाजसेवी संतोष गुप्ता,साकेत गुप्ता,ऋषि गुप्ता,विनय गुप्ता,गौरव बरसैया,आलोक गुप्ता,मुकेश गुप्ता,गौरव गुप्ता,सौरव मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाया
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




