Delhi दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भारत और ब्रिटेन के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस अवसर पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर ने इसे एक ‘ऐतिहासिक समझौता’ बताया। उन्होंने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों, खासकर श्रमिकों, व्यापारियों और निवेशकों को लाभ होगा। साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमारे संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है। मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आज दोनों देशों ने एक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता किया है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समझौता व्यापार को आसान और सस्ता बनाएगा। इससे न केवल व्यापार की गति बढ़ेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। स्टारमर ने कहा कि इस समझौते से ब्रिटेन में निवेश और निर्यात में लगभग 6 अरब पाउंड की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां ब्रिटेन में विस्तार कर रही हैं और ब्रिटिश कंपनियों को भारत में व्यापार के नए अवसर मिल रहे हैं।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



