Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल में पदस्थ रहे सी.एम. शर्मा की सुपुत्री श्वेता शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर भारतीय सूचना सेवा (Indian Information Service – IIS) में चयन हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है। श्वेता शर्मा की इस ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई देने कई गणमान्य लोग पहुंचे, जिन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल में पदस्थ रहे मेरे पूर्व सहयोगी श्री सी.एम. शर्मा जी की सुपुत्री सुश्री श्वेता शर्मा ने UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारतीय सूचना सेवा (Indian Information Service) में चयनित होकर हम सभी छत्तीसगढ़वासियों का गौरव बढ़ाया है।
आज उनसे सौजन्य भेंट कर बधाई एवं… pic.twitter.com/u9GL1JT56T— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) July 20, 2025
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह उपलब्धि श्वेता की कठोर मेहनत, लगातार प्रयास और परिवार के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि श्वेता की सफलता प्रदेश की बेटियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत साबित होगी। श्वेता शर्मा ने अपनी शिक्षा यात्रा और परीक्षा की तैयारी में आए अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि दृढ़ निश्चय और अनुशासित अध्ययन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। प्रदेशभर से मिल रही शुभकामनाओं से उत्साहित श्वेता ने भी छत्तीसगढ़ की बेटियों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




