Ghirghosa. घिरघोसा। बाबा प्रियादास जी की पावन नगरी घिरघोसा में आज एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने माध्यमिक शाला के नवीन भवन का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को नई सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने बाबा प्रियादास जी के दरबार में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और ग्रामवासियों के साथ मिलकर नए भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।
22 लाख की लागत से हुआ निर्माण
करीब 22 लाख रुपए की लागत से निर्मित यह नया भवन अब क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराएगा। इस भवन से न केवल विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि शिक्षा के प्रति रुझान और गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी।
शिक्षा के महत्व पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भावना बोहरा ने शिक्षा को समाज का आधार स्तंभ बताया और कहा कि “गांव का विकास तभी संभव है जब हमारे बच्चे शिक्षित हों। शिक्षा से ही आत्मनिर्भर और सशक्त समाज की नींव रखी जा सकती है।” उन्होंने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि वे बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और शिक्षा को प्राथमिकता दें। इस अवसर पर उन्होंने श्रावण मास के शुभारंभ पर सभी ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं और क्षेत्र में सौहार्द और समृद्धि की कामना की।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




