रायपुर। सीएम विष्णु देव साय गुरुवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर रहे। शराब घोटाले में आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई के मामले में सीएम ने कहा कि पिछली पांच साल की कांग्रेस सरकार में अनेकों घोटाले हुए। केंद्र और राज्य की एजेंसियां इसकी जांच कर रही है। दोषियों को दंडित करने का काम हो रहा है। शराब घोटाला एक बड़ा घोटाला हुआ। इसकी भी जांच ईडी के द्वारा हो रही है। जो भी दोषी होंगे सब पर कार्रवाई होगी। सीएम साय के इस बयान के बाद सस्पेंड हुए 22 आबकारी अफसरों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
इस दौरान उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर जहां अघोर गुरु पीठ आश्रम बनोरा जाकर बाबा प्रियदर्शी राम के दर्शन किए। वहीं जिला कलेक्ट्रेट में महिला समूहों को रेडी टू ईट निर्माण के लिए अनुबंध पत्र भी दिया। इस दौरान सीएम ने आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक और बड़ी योजना शुरुआत की है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 6 जिलों में महिला समूह को फिर से रेडी टू ईट निर्माण का जिम्मा सौंपा जाएगा।
इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी के तहत हर वादे पूरा कर रही है। चाहे 3100 रुपए क्विंटल धान की खरीदी हो या फिर बोनस का वितरण, चरण पादुका वितरण हो या फिर महतारी वंदन योजना, यह सरकार सारे वादे पूरा कर रही है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




