रायपुर। ट्रक से मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार हो गया है। छगन लाल साहू ने थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह ग्राम टेकारी (कुंडा) थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर में रहता है तथा चालक का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 14/06/2025 को ट्रक क्रमांक सीजी/07/सी एम/4140 एवं उसका साथी ट्रक क्रमांक सीजी/07/सी एन/5240 में सीमेंट लेकर संबलपुर उडीसा गया था। दिनांक 18/06/2025 को जब प्रार्थी एवं उसका साथी अपने अपने ट्रक को लेकर हिरमी के लिए निकले तथा दिनांक 19/06/2025 को सुबह करीब 09.00 बजे आरंग के आगे कलई के तालाब के पास दोनों ट्रक को खडी कर नहा रहे थे, जिसके बाद तलाब से निकल कर देखे तो पाये की प्रार्थी तथा उसके कपड़े रखे हुए स्थान पर नही थे तथा कपड़ों में रखे मोबाईल फोन एवं नगदी रकम चोरी हो गये थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी तथा उसके साथी के कपड़े, मोबाईल फोन तथा नगदी रकम चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 360/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
टीम के सदस्यों के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना मंे संलिप्त आरोपी हेमंत जाधव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधानसभा निवासी हेमंत जाधव की पतासाजी कर पकड़ा गया, घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी हेमंत जाधव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जप्त किया गया है। आरोपी हेमंत जाधव पूर्व में फर्जी क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर लाखों रूपये के ठगी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी – हेमंत जाधव पिता प्रहलाद जाधव उम्र 48 साल निवासी प्लॉट नंबर 612, सुमीत लैण्डस्केप सेमरिया थाना विधानसभा रायपुर।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




