किशनगंज: बिहार में बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के दावे किये जाते हैं लेकिन उनके हौसले अभी भी बुंलद हैं। किशनगंज में छापेमारी के दौरान बालू माफियाओं के एक गिरोह ने छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में खनन विभाग के एक इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद खनन विभाग की ओर से हमले में शामिल 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की है, जब अवैध रूप से बालू उठाव की शिकायत मिलने पर खनन विभाग और होम गार्ड जवानों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी। किशनगंज से खनन विभाग के अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम को आता देख अवैध खनन कर रहे बालू माफिया और उनके गुर्गे ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग गए। उसके बाद 25 से 30 की संख्या में बदमाश लौटकर आए और टीम के सदस्यों पर लाठियों से हमला कर दिया। उनके द्वारा पथराव भी किया गया। टीम ने छिपकर और भागकर अपनी जान बचाई। और पथराव किया।
पास ही झाड़ी में छिपे लगभग एक दर्जन बदमाशों ने लाठी-डंडा व ईंट पत्थर से खनन टीम पर अचानक हमला कर दिया। हमले में कुछ गार्ड व व खनन निरीक्षक घायल हो गए। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज करवाया गया। पुलिस ने लोगों से पूछताछ व वीडियो फुटेज के आधार पर हमले में बालू माफिया मनीरुल हक, बादल, आजीजुल, सुख्खा अली, इनामुल हक, सईदुर, कासिम, कादिर, रिजाउल, सुफियान, समेत अन्य शामिल रहे। मौके से बरामद बाइक को चिचुआबाड़ी थाना में रखा गया है। किशनगंज पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि जब तक स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर मौके से भाग निकले और घायल अधिकारियों को इलाज के लिए किशनगंज जिला अस्पताल ले जाया गया। इस हमले में घायल हुए लोगों की पहचान शंभू पासवान, मोहम्मद नसाहद, मोहम्मद इस्माइल, बिपिन कुमार यादव, योगेन्द्र प्रसाद सिंह (होमगार्ड) और खनन निरीक्षक उमाशंकर सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने बिना नंबर वाले बालू लदी एक गाड़ी और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और भारी जुर्माना भी लगाया गया है।