Deepti Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपने शानदार खेल के कारण मशहूर हैं। खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण भारत सरकार द्वारा कई बार इनाम दिया जाता है। कई खिलाड़ियों को नौकरी या अच्छे सरकारी पद दिए जाते हैं। हाल ही में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को DSP बनाया गया था। अब भारतीय महिला टीम की एक खिलाड़ी वर्दी में नजर आईं हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं। दीप्ति शर्मा को DSP का पद दिया गया है। उन्हें DSP पद के साथ-साथ सरकार की ओर से एक बड़ी धनराशि भी दी गई है।
DSP नियुक्त के साथ 3 करोड़ का इनाम
उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल जनवरी में दीप्ति शर्मा को DSP नियुक्त करने का निर्णय लिया था, साथ ही उन्हें 3 करोड़ रुपए का इनाम भी दिया गया था। दीप्ति आगरा की रहने वाली हैं और बचपन से ही क्रिकेट के प्रति उनका रुझान था। वह अक्सर अपने भाई के साथ क्रिकेट खेला करती थीं, और इसी शौक उन्हें धीरे-धीरे भारतीय टीम तक पहुंचा दिया। सिर्फ 12 साल की उम्र में उनका चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ था, और 2014 में उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। तब से वह भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में नियमित खिलाड़ी बन गईं। दीप्ति शर्मा अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक अहम सदस्य बन चुकी हैं और अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से कई मैचों में टीम को जीत दिला चुकी हैं।
101 वनडे मैचों में 2154 रन और 130 विकेट
दीप्ति शर्मा के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर डालें तो, उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 319 रन और 20 विकेट झटके हैं। वहीं 101 वनडे मैचों में उन्होंने 2154 रन बनाए हैं और 130 विकेट झटके हैं। T20 इंटरनेशनल में दीप्ति शर्मा ने 124 मैचों में 1086 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम कुल 138 विकेट दर्ज हैं। उनके आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि वह किस लेवल की खिलाड़ी हैं।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
