Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास जरूर ले लिया है मगर उनके बल्ले का जोर अब भी दिख रहा है. भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इन दिनों साउथ अफ्रीका की T20 लीग में खेल रहे हैं. जहां उन्होंने अपनी अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली है. 5वें नंबर पर उतरकर खेली कार्तिक की इस पारी के दौरान लीग में पहली बार उनके बल्ले से छक्के बरसते दिखे. कार्तिक की पारी उनकी टीम पार्ल रॉयल्स के लिए उपयोगी रही, जिसने लीग के मौजूदा सीजन में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की.
SA20 में दर्ज की लगातार छठी जीत
13 जनवरी को मुंबई इंडियंस केप टाउन से हारने के बाद पार्ल रॉयल्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसके बाद खेले उसने सभी 6 मुकाबले बैक टू बैक जीते हैं, जिसका नतीजा ये है कि अब ये टीम SA20 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. पार्ल रॉयल्स के विजय रथ के पहिए के नीचे आने वाली सबसे लेटेस्ट टीम दुबई सुपर जायंट्स है. 27 जनवरी को खेले इस मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने दुबई सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया. ये लीग में इस टीम की लगातार छठी जीत जरूर है मगर ओवरऑल 8 मैचों में 7वीं जीत है.
144 रन का लक्ष्य 1 गेंद पहले चेज
मुकाबले में पहले खेलते हुए दुबई सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बनाए थे. जवाब में पार्ल रॉयल्स ने 144 रन के लक्ष्य को 1 गेंद पहले ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पार्ल रॉयल्स की ओर से इसमें 3 बल्लेबाजों की भूमिका अहम रही, जिनमें दिनेश कार्तिक के अलावा लुहान प्रिटोरियस और रूबिन हरमन का नाम शामिल है. प्रिटोरियस ने जहां 43 रन बनाए वहीं हरमन ने 51 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली.
कार्तिक ने खेली अपनी सबसे बड़ी पारी
अब सवाल है कि दिनेश कार्तिक ने क्या किया? तो उन्होंने SA20 में अपनी सबसे बड़ी पारी की स्क्रिप्ट लिखी. 140 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 15 गेंदों में 21 बनाए, जो कि लीग में उनका सबसे बड़ा स्कोर है. कार्तिक की इस पारी में 2 छक्के शामिल रहे, जबकि चौके उन्होंने एक भी नहीं जमाए. ये SA20 में कार्तिक का दूसरा डबल डिजीट स्कोर है. इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 10 रन का था.
ऐसा रहा कार्तिक का प्रदर्शन
दुबई सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाए 21 रनों के साथ SA20 में अब तक खेले 8 मैचों की 5 पारियों में दिनेश कार्तिक के 44 रन हो गए हैं. 118 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए इन रनों के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
