Jos Buttler: इंग्लैंड की टीम के लिए भारत दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांच मैचों की T20 सीरीज के शुरुआती दो मैच टीम इंडिया ने जीतते हुए 2-0 की बढ़त ले ली है। तीसरा मैच आज राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की नजरें सीरीज में अपने आप को बचाए रखने पर तो होंगी ही, साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने पर भी होंगी। बटलर वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने अभी तक इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का सामना अच्छे से किया है। इंग्लैंड का कोई और बल्लेबाज उनके बराबर रन नहीं बना सका है। ऐसे में बटलर से उम्मीद होगी कि वह राजकोट में एक बड़ी पारी खेल टीम को सीरीज में वापस लेकर आएं।
सबसे ज्यादा T20 रन बनाने का मौका
बटलर की नजरें इस मैच में एक बड़े रिकॉर्ड पर भी होंगी। बटलर के पास मौका है कि वह भारतीय जमीन पर सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लें। वह इससे सिर्फ 18 रन दूर हैं। अभी इस मामले में अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी हैं। नबी ने 25 T20 इंटरनेशनल मैचों में 556 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 25.27 का और स्ट्राइक रेट 164.49 का रहा है। बटलर ने अभी तक भारत में 19 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 539 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 44.91 का और स्ट्राइक रेट 153.56 का रहा है। उन्होंने चार अर्धशतक जमाए हैं। इस मामले में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 12 T20 इंटरनेशनल मैचों में 458 रन बनाए हैं।
सीरीज बचाने का मौका
पांच मैचों की T20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम अभी पीछे है। अगर राजकोट में उसे जीत नहीं मिलती है तो वह सीरीज से हाथ धो बैठेगी। इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए अब सभी T20 मैच जीतने होंगे। इसकी शुरुआत उसे राजकोट से ही करनी होगी। अगर यहां जीत नहीं मिलती है तो फिर इंग्लैंड सीरीज में वापसी नहीं कर पाएगी।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
