आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन टीमों में से है जो अभी तक एक भी बार खिताब नहीं जीती है। ये टीम तीन बार फाइनल खेली, लेकिन तीनों बार हारी। आरसीबी के फैंस फिर भी हमेशा जोश में रहते हैं, लेकिन टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने सरेआरम आरसीबी और उसके फैंस की टांग खिंचाई कर दी।
एक यूट्यूब चैनल पर बात कर रहे कुलदीप से जब आरसीबी फैन ने कुछ कहा तो भारतीय स्पिनर चुप नहीं रह सके और उन्होंने ऐसी बात कह डाली जो फैंस को चुभ गई। फिर कुलदीप को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले कुलदीप ने फिर एक पोस्ट किया और दोबारा आरसीबी फैंस को जला दिया।
ये है पूरा मामला
यूट्यूब लाइव के दौरान एक आरसीबी फैंस ने कुलदीप को लेकर कमेंट किया है कि वह फ्रेंचाइजी में आ जाएं और गोलकीपर बन जाएं। इस पर जवाब देते हुए कुलदीप ने कहा, "तुम्हें गोलकीपर की नहीं ट्रॉफी की जरूरत है भाई।"
इसके बाद आरसीबी फैंस ने कुलदीप को घेर लिया और उनको ट्रोल करने लगे। हालांकि, कुलदीप यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक और पोस्ट किया जिसके बाद आरसीबी फैंस को गुस्सा बढ़ना लाजमी है। कुलदीप ने लिखा, "चिल यार आरसीबी फैंस, ट्रॉफी आपकी है। पर मैं गोलकीपर नहीं हूं।"
कुलदीप जीत चुके हैं खिताब
कुलदीप वो खिलाड़ी हैं जिनके पास आईपीएल जीतने का अनुभव है। साल 2014 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब जीता था तो कुलदीप इस टीम का हिस्सा थे। हालांकि, अभी वह जिस टीम में हैं उसने भी एक भी बार आईपीएल नहीं जीता है। दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2020 में पहली बार आईपीएल फाइनल खेला था, लेकिन मुंबई इंडियंस के हाथों हार गई थी।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
