Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा करीब 10 साल के बाद गुरुवार 23 जनवरी को जम्मू-कश्मी के खिलाफ रणजी मैच में उतरे. लेकिन यहां भी उनका संघर्ष जारी रहा. वो 19 गेंद में महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से दम दिखाने वाले यशस्वी जायसवाल भी इस मैच में नहीं चल सके.
रोहित जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हुए परेशान
मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. इसके बाद भारत की ओपनिंग जोड़ी यानि यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा मुंबई की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे. लेकिन जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने उन्हें खूब परेशान किया. खास तौर से 6 फीट 4 इंच के उमर नजीर के सामने वह बिल्कुल मजबूर नजर आए. उमर के सामने वह कई बार बीट हुए. रोहित को उनकी गेंद पढ़ने में मुश्किल हो रही थी. इसका नतीजा रहा कि उमर ने 12 गेंद डॉट खिलाने के बाद उन्हें 13वें गेंद पर आउट कर दिया.
यशस्वी जायसवाल: 8 गेंद में सिर्फ 4 रन
रोहित शर्मा के साथ आए यशस्वी जायसवाल हालांकि अच्छे फॉर्म में चल ररहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी अपना दम दिखाया था और 5 मैचों की सीरीज में 43 की औसत से 391 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया था. लेकिन जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उनका भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. हालांकि, वो काफी आत्मविश्वास में दिख रहे थे और उन्होंने पारी की दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ दिया था. लेकिन इस मैच में वो 8 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए.
खतरे में टेस्ट करियर
बैटिंग में पड़े सूखे के कारण टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह धीरे-धीरे खत्म होती हुई नजर आ रही है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया ने 5 पारियों में 6.2 की औसत से 31 रन बनाए थे. अब भारत को इस साल जून के महीने में इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इस दौरान 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. लेकिन रोहित को इसमें जगह मिलने की उम्मीद सिर्फ घरेलू प्रदर्शन पर टिकी हुई है. अगर वो इसमें फेल हुए शायद उनके टेस्ट करियर का अंत हो जाए.
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
