झारखंड राज्य आवास बोर्ड, रांची के हरमू और अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में बने 181 फ्लैटों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करने जा रहा है. इसके लिए 10 फरवरी 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 10 मार्च 2025 तक चलेगी. वहीं 11 मार्च से 4 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी. जबकि 7 अप्रैल को जांच के उपरांत औपबंधिक लिस्ट जारी की जाएगी. 9 अप्रैल को रांची के ही हरमू चौक स्थित झारखंड राज्य आवास बोर्ड के कार्यालय में ही ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 181 फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा.
झारखंड राज्य आवास बोर्ड देगा फ्लैट
झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने जैसा है और जहां है के आधार पर 90 वर्ष के लिए फ्लैटों के आवंटन करने का निर्णय लिया है. हरमू हाउसिंग कॉलोनी में आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग (EWS) कैटेगरी के लिए 15 फ्लैट, जबकि लो-इनकम ग्रुप ( LIG) के लिए 91 फ्लैट, मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) के लिए 66 फ्लैट, वहीं हाई इनकम ग्रुप (HIG) के लिए कल 9 फ्लैट आवंटन के लिए उपलब्ध है.
लॉटरी के जरिये मिलेंगे फ्लैट
आय मापदंड की बात करें, तो 3 लाख सालाना आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग की श्रेणी में होंगे. जबकि 6 लाख रुपए तक लो-इनकम ग्रुप में, जबकि 12 लख रुपए वाले मिडिल इनकम ग्रुप में और 12 लाख से ऊपर सालाना आय वाले को हाई इनकम ग्रुप में होंगे. झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने लॉटरी से आवंटन किए जाने वाले फ्लैट के लिए आवेदन के साथ लोगों को फ्लैट की निर्धारित राशि का 10% ऑनलाइन जमा करना होगा.
181 फ्लैटों का किया जाएगा आवंटन
जबकि आवंटन मिलने पर एक महीने के भीतर 25% राशि का भुगतान करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए EWS कैटेगरी को 1000 रुपया, वहीं LIG और MIG वर्ग में 2000-2000 रुपये और उच्च आय वर्ग यानी HIG के लिए 3000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. रांची के जिन 181 फ्लैट का आवंटन किया जाना है. उसकी राशि 15 लाख से लेकर 72.21 लाख तक की होगी.
15 लाख से शुरू होगी कीमत
झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने सभी आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर फ्लैट बेचने का निर्णय लिया है. जिसके तहत न्यूनतम 15 लाख से लेकर अधिकतम 72.21 लाख तक फ्लैट का मूल्य रखा गया है. अगर आप भी रांची में अपने सपनों का आशियाना चाहते है, तो आप भी https;//jshbelottery.jharkhand.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
