प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 की तैयारी के बीच ही प्रयागराज की ही बेटी अनामिका शर्मा ने महाकुंभ के झंडे को आकाश में लहरा कर दुनिया को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है. अनामिका ने 08 जनवरी 2025 को बैंकॉक के आसमान में 13000 फीट की ऊंचाई पर ‘दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ’ का आधिकारिक झंडा लेकर छलांग लगाई. अनामिका की इस उपलब्धि पर अब बधाईयों का तांता लग गया.
अनामिका शर्मा इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को स्मरणीय बनाने के लिए “जय श्रीराम” एवं श्री राम मंदिर के ध्वज के साथ भी 13000 फीट की ऊंचाई से हवा में कूदी थीं. यह छलांग भी अनामिका ने बैंकॉक में ही लगाई थी. अपने देश में इन सुविधाओं का अभाव होने के कारण अनामिका को अपने अभ्यास के लिए रूस, दुबई और बैंकॉक जाना पड़ता है. अनामिका ने इस उपलब्धि पर कहा कि ‘मैं गर्व से कहती हूं कि मैं भारत की बेटी हूं.’
भारतीय संस्कृति और समाज का गौरव बताया
अनामिका शर्मा की भारतीय सांस्कृतिक और परंपराओं में बहुत आस्था है. अनामिका ने महाकुंभ के बारे में बताते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की शास्त्रार्थ परंपरा का ही बृहद रूप है. ऋषियों, मुनियों, तपस्वी जनों, धर्माचार्यों आदि के संगम नगरी में प्रवास करने से ही संपूर्ण परिवेश दिव्य हो जाता है. अनामिका ने कहा कि शास्त्रों की चर्चा, परंपराओं का मूल्यांकन और उनमें समय अनुकूल परिवर्तन का सुझाव ऋषियों मुनियों से प्राप्त होता है. ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का साक्षात प्रदर्शन भी यहां हो जाता है.
संगम के जल में लैंडिंग की तैयारी
अनामिका शर्मा ने प्रयागराज के मेला अधिकारी और सीएम योगी से मिलने की इच्छा जाहिर की है. अनामिका ने बताया कि वह महाकुंभ की समाप्ति के बाद महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में महिला दिवस यानी 8 मार्च 2025 से पहले गंगा-जमुना-सरस्वती के संगम पर लैंडिंग करना चाहती हैं. अनामिका एक प्रशिक्षित स्कूबा डाइवर भी हैं.
कौन है अनामिका शर्मा
अनामिका शर्मा भारत की सबसे कम उम्र की स्काई C लायसेंस प्राप्त महिला स्काई डाइवर है. अनामिका के पिता अजय कुमार शर्मा एयरफोर्स में रहे हैं और वो खुद स्काई डाइविंग प्रशिक्षक हैं. पिता के प्रोत्साहन से सिर्फ 10 साल की उम्र में ही अनामिका ने अपनी पहली छलांग लगाई थी. अनामिका शर्मा आज 24 साल की हो गईं हैं और अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट्स पैराशूट संगठन (USPA) C लाइसेंस प्राप्त भारतीय महिला स्काई डाइविंग प्रशिक्षक है.
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
