बालोद।बालोद जिले में एक ददर्नाक हादसा हो गया। यहां एक साथ तीन बाइक की टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 1 मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए आनन फानन में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बालोद थाना क्षेत्र की है। जहां तीन बाइक की आपस में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर चार लोगों की मौत हो गई। मृतक में एक मासूम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि हादसा NH-930 जमरूवा के पास हुआ ह
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल हादसे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।