बिलासपुर। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोनी थाना क्षेत्र के सेदरी में अचानक एक हाई वोल्टेज बिजली का टॉवर सड़क पर आ गिरा।भारी-भरकम टॉवर के सड़क पर गिरते ही वहां हड़कंप मच गया। किसी तरह स्थानीय लोगों की सूचना पर विद्युत आपूर्ति रोकी गई।उसके बाद उसे हटाने का काम शुरू किया जा सका।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल बुधवार की रात को दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद एक ट्रक लहराती हुई जाकर इस टॉवर से टकरा गई।इससे 11 हजार किलोवॉट की क्षमता वाला ये टॉवर एनएच पर आ गिरा।इससे वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पॉवर हाउस को इसकी सूचना दी।उसके बाद विद्युत विच्छेदन किया गया।
NH वाहनों को किया गया डॉयवर्ट
हादसे के बाद एनएस से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रूट से घुमाकर भेजा गया।इसके साथ ही साथ मौके पर राहत और बचाव का कार्य जार है। तो वहीं पुलिस भी इस मामले में लगातार शिकायतें की जा रही हैं।मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है।