राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से हजारों डॉलर के गिफ्ट मिले. इसमें जो बाइडेन को सबसे महंगा गिफ्ट भारत की ओर से दिया गया. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी पत्नी को 20,000 अमेरिकी डॉलर का हीरा उन्हें गिफ्ट किया था. पीएम मोदी की ओर से दिया गया 7.5 कैरेट का हीरा 2023 में जो बाइडेन परिवार को दिया गया सबसे महंगा गिफ्ट था.
हालांकि, उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेनी राजदूत से 14,063 अमेरिकी डॉलर का ब्रोच और मिस्र के राष्ट्रपति और प्रथम महिला से 4,510 अमेरिकी डॉलर का एक ब्रेसलेट, ब्रोच और फोटो एलबम भी मिला. विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में आधिकारिक इस्तेमाल के लिए रखा गया. वहीं राष्ट्रपति और प्रथम महिला को दिए गए दूसरे गिफ्ट अभिलेखागार में भेज दिए गए. जो बाइडेन को कई मिले कई महंगे उपहारों में दक्षिण कोरिया का गिफ्ट भी शामिल है. राष्ट्रपति सुक येओल यून ने 7,100 अमेरिकी डॉलर मूल्य का एक स्मारक फोटो एल्बम दिया.
कई देशों से मिले अलग-अलग तरह के गिफ्ट
वहीं मंगोलियाई प्रधानमंत्री से 3,495 अमेरिकी डॉलर मूल्य की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति, ब्रुनेई के सुल्तान से 3,300 अमेरिकी डॉलर मूल्य का चांदी का कटोरा, इजरायल के राष्ट्रपति से 3,160 अमेरिकी डॉलर मूल्य की स्टर्लिंग चांदी की ट्रे और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से 2,400 अमेरिकी डॉलर मूल्य का एक कोलाज शामिल है. संघीय कानून में कार्यकारी शाखा के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और उनके ही जैसे अन्य लोगों से मिले गिफ्ट्स के बारे में बताना होता है.
संघीय कानून में कार्यकारी शाखा के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और उनके ही जैसे अन्य लोगों से मिले गिफ्ट्स के बारे में बताना होता है. अमेरिकी राष्ट्रपति को मिले गिफ्ट का अनुमानित मूल्य 480 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है. राष्ट्रीय अभिलेखागार में स्थानांतरित किया गए गिफ्ट को आधिकारिक प्रदर्शन करने के लिए रखा गया है.
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
