रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. नगरीय निकाय चुनाव होंगे या टाले जाएंगे, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है. विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि सरकार के एक साल के कार्यकाल से जनता नाराज है, जिसके चलते चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. वहीं जिन निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है, वहां प्रशासक नियुक्त कर दिए गए हैं. सीएम ने क्या कहा: गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय जगदलपुर दौरे पर निकले. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम साय ने कहा- चुनाव टाले नहीं जाएंगे, थोड़ी देरी हुई है, इसलिए प्रशासक नियुक्त करने पड़ रहे हैं, लेकिन चुनाव होंगे. हालांकि सीएम ने यह नहीं बताया कि चुनाव जनवरी में होंगे या बोर्ड परीक्षा के बाद. बता दें कि फरवरी माह में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी. ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा के बाद नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं।
15 जनवरी को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। निकाय चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि निकाय चुनाव अभी टल सकते हैं। वहीं दूसरी ओर वार्डों के आरक्षण का काम पूरा हो चुका है। राजधानी रायपुर में महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण होना है। इसके लिए 7 जनवरी की तारीख तय की गई है।
प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी
सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा- सबसे पहले छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। वर्ष 2025 सभी के लिए मंगलमय हो। आज मैं जगदलपुर जा रहा हूं। यहां 300 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्यक्रम है। सीएम ने कहा कि एक निजी कॉलेज का भूमिपूजन भी किया जाएगा।
बस्तर के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
सीएम साय ने कहा कि सरकार बस्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 1 साल में सरकार ने वहां शांति स्थापित करने में सफलता हासिल की है। नियत नेलनार योजना के माध्यम से क्षेत्र के विकास की योजनाओं को गांवों तक पहुंचाने में सरकार को सफलता मिल रही है।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
