रायपुर। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए एडिशनल एसपी और डीएसपी के तबादले की सूची जारी की है। इस सूची में कुल 4 एडिशनल एसपी और 44 डीएसपी के नाम शामिल हैं।
रायपुर में एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत लखन पटले का तबादला कर उन्हें अन्य स्थान पर भेजा गया है। उनकी जगह अब ईंट में पदस्थ एएसपी तारकेश्वर पटेल को रायपुर का एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है। बता दें कि, नगरीय निकाय चुनावों से पहले प्रशासनिक फेरबदल के तौर पर इस बड़े स्तर पर किए गए ट्रांसफर ऑर्डर को देखा जा रहा है।