रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में ठंड का कहर जारी है। लेकिन अगले कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में हल्की बढ़त ठंड में कमी आएगी।
प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. अगले 24 घंटे में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इसके बाद प्रदेश में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ जाएगा. रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री बीजापुर में दर्ज किया गया. वहीं सबसे ठंडा बलराम बोल रहा, जहां पांच डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
राजधानी रायपुर में आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब करीब रहने की की संभावना.