रायपुर। प्रयागराज में महाकुंभ का 12 साल बाद आयोजन हो रहा है, लेकिन ऐसा महाकुंभ का संयोग 144 साल बाद बन रहा है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार भी पूरी तैयारी में है। दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में छत्तीसगढ़ पैवेलियन (मंडप) छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रदर्शित छायाचित प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके लिए कोरिया के अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम ड्यूटी लगाई गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग के जारी आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले रामानुजगंज के अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन को प्रदर्शनी की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि अब संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है। अरुण कुमार मरकाम का का मुख्यालय प्रयागराज होगा। यहीं से इसकी जिम्मेदारी देखेंगे। बता दें कि महाकुंभ मेले में छत्तीसगढ़ के चार अपर कलेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई थी। बलरामपुर-रामानुजगंज के अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, जशपुर की अपर कलेक्टर रामशीला लाल, सरगुजा के अपर कलेक्टर रामसिंह ठाकुर और रायपुर के अपर कलेक्टर नवीन कुमार ठाकुर 13 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक अपनी सेवाएं देंगे।