नई दिल्ली। Instagram यूज़र्स को जल्द दो बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इन बदलावों के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी बदलने वाला है। कंपनी ने बताया कि अब प्रोफाइल ग्रिड पर स्क्वेयर की जह रेक्टेंगल बॉक्स में कंटेट दिखेगा। इसके अलावा अब दोस्तों की लाइक की हुई Reels अलग सेक्शन में दिखेंगी।
प्रोफाइल ग्रिड में होगा यह बदलाव
Instagram चीफ एडम मोसेरी ने बताया कि रेक्टेंगल बॉक्स में कंटेट दिखाने वाला फीचर इसी वीकेंड रोलआउट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ यूजर्स को स्क्वेयर पसंद हैं और स्क्वेयर फोटो एक तरह से इंस्टाग्राम की हैरिटेज रही है, लेकिन इस वक्त जो अपलोड हो रहा है, वह अधिकतर वर्टिकल ओरिएंटशन में हो रहा है। उन्हें क्रॉप करना ठीक नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह कुछ लोगों को असहज कर सकता है, लेकिन यह ट्रांजिशनल बदलाव है। आगे चलकर लोग इसके लिए उत्साहित होंगे और उन्हें उनके वीडियो और फोटो वैसे ही दिखेंगे, जैसे वो उन्हें अपलोड करेंगे। इन्हें बेवजह क्रॉप नहीं किया जाएगा।
दोस्तों की लाइक की हुईं Reels अलग दिखेंगी
बता दें कि, Instagram अपने एक पुराने फीचर को नए रूप में वापस ला रही है। दरअसल, इंस्टाग्राम ने 2019 में एक्टिविटी फीड को बंद कर दिया था। इसमें यूजर्स को उन वीडियोज को दिखाया जाता था, जिन्हें उनके दोस्तों से लाइक किया है। अब नए फीचर में Reels फीड में एक नई टैब आएगी, जिसमें वो वीडियोज दिखेंगे, जिन्हें उनके दोस्तों ने लाइक किया है या जिन पर कमेंट किया है। मोसेरी ने कहा कि वो इंस्टाग्राम को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं, जहां आप न सिर्फ एंटरटेनिंग कंटेट कंज्यूम करें बल्कि उस कंटेट के जरिये अपने दोस्तों से कनेक्ट हों।
सबको पसंद नहीं आ रहा यह फीचर
हालांकि, कुछ लोगों को यह फीचर रास नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि इससे यूजर्स किसी वीडियो से एंगेज करने में संकोच करेंगे। वो नहीं चाहेंगे कि उनके लाइक्स या कमेंट उनके दोस्तों को दिखाए जाए। एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने भी यूजर्स की लाइक की हुई पोस्ट्स दिखाना बंद कर दिया है।