रायपुर। मॉरिशस सोसायटी फॉर क्वालिटी कंट्रोल सर्किल विभाग, मॉरिशस से आये प्रतिनिधिगण द्वारा जिला बलौदाबाजार में स्थित बारनवापरा क्षेत्र में बसे विद्युत पहुंचविहीन गाँव- बार एवं रवान का भ्रमण किया गया। इस भ्रमण के दौरान गांव में क्रेडा द्वारा स्थापित विभिन्न सौर संयंत्रों के बारे में जानकारी प्रतिनिधिगण से साझा की गयी। सौर संयंत्रों के माध्यम से घरों का विद्युतीकरण, सौर ऊर्जा से चलित कृषि पंप, पेयजल हेतु स्थापित सोलर ड्यूल पंप एवं सौर ऊर्जा से चलित सामुदायिक स्ट्रीट लाईट का निरीक्षण क्रेडा के अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधियों को कराया गया। राज्य सरकार द्वारा क्रेडा के माध्यम से सौर ऊर्जा का उपयोग कर गांव के विकास की दिशा में दिये जा रहे मूलभूत सुविधाओं को मॉरिशस के प्रतिनिधिगण द्वारा खूब सराहा गया।
क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा द्वारा मॉरिशस से आये प्रतिनिधिगण के बीच क्रेडा प्रधान कार्यालय, रायपुर में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें श्री राणा द्वारा प्रतिनिधिगणों को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी साझा की गयी। मॉरिशस के प्रतिनिधिगण द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तकनीकी आदान-प्रदान तथा छत्तीसगढ़ में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र निवेश किये जाने हेतु मॉरिशस एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पहल किये जाने पर जोर दिया। उनके द्वारा राज्य में संचालित समस्त सौर ऊर्जा परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने का अनुरोध किया गया।