Kolkata News: बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने 15 दिन तक चली अपनी हड़ताल को सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के बाद खत्म कर दिया. डॉक्टर कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
17 जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अपनी मांगों को लेकर बैठक की. बैठक के बाद डॉक्टरों ने कहा, ‘बैठक में कुछ आश्वासन मिले, लेकिन सरकार का रुख सकारात्मक नहीं था. आम लोग और हमारी मृतक बहन के परिवार ने हमारी सेहत को देखते हुए हड़ताल खत्म करने की अपील की.’
धमकी भरे कल्चर के खिलाफ थी हड़ताल
उन्होंने कहा कि यह हड़ताल न्याय और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए थी. मुख्यमंत्री और डॉक्टरों के बीच यह बैठक दो घंटे से अधिक चली जिसमें अस्पतालों में चल रही ‘धमकी भरी संस्कृति’ पर भी चर्चा हुई.
बता दें कि जब 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. इस घटना के बाद पूरे राज्य में अराजकता फैल गई थी. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने इस घटना को लेकर ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की थी.