Gold And Silver Price: आज नवरात्रि के के सातवें दिन पूरे देश में सोने-चांदी की कीमत जारी कर दी गई है. आज सब जगह लगभग एक ही रेट है. भारत में आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,115 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,760 प्रति ग्राम है. वहीं चांदी का भाव 90 हजार रूपये प्रति किलो से अधिक है. आज एक किलो चांदी का रेट 90 हजार है. वहीं, कल चांदी के दाम 97,000 थे. यानी चांदी के कीमत कम हुई है.
दरअसल भारत में चांदी और उसके बने आभूषण वैसे ही लोकप्रिय हैं जैसे सोना और उससे बने गहने. सोने और चांदी का प्रयोग भारत में बहुतायत में होता है. चांदी एक चमकीली धातु है, सोने के मुकाबले ये बेहद सस्ती होती है. इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी थी.