श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है। इस बार बीजेपी ने सिर्फ़ 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इससे पहले पार्टी ने 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन कुछ ही समय बाद उसने उस सूची को वापस ले लिया।
बता दें कि, इस साल जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह को नहीं दिया टिकट
राजपुरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, किश्तवाड़ से सुश्री शगुन परिहार और डोडा से गजय सिंह राणा को टिकट दिया गया है। गौरतलब है कि भाजपा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया है।