Land For Job Case: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आज यानी सोमवार (29 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में ED ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को आज पेश होने के लिए बुलाया था। इस मामले में ED की टीम को लालू से पूछताछ करनी है। ED ने कथित जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अपने पटना ऑफिस में पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर फिर से समन जारी किया था।
समन के तहत लालू प्रसाद यादव को 29 जनवरी यानी आज पेश होने के लिए कहा गया था। जबकि तेजस्वी यादव को 30 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। लालू यादव पटना स्थित ED के ऑफिस में पहुंच चुके हैं। 19 जनवरी को ED की टीम बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी। वहां एजेंसी ने तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मी को समन रिसीव कराया था।
लालू की दो बेटियों के नाम भी शामिल