लाइफस्टाइल : 26 जनवरी, सं. दो घंटे। गणतंत्र दिवस बस आने ही वाला है. यह हमारे देश का दूसरा राष्ट्रीय अवकाश है, जिसे पूरा देश हर्षोल्लास के साथ मनाता है। इस अवसर पर देशभर में राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा लोग अब इस त्योहार को खास और बेहतर तरीके से मनाने लगे हैं। जैसा कि सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, लोग स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को तिरंगे थीम के साथ मनाने लगे हैं। मेकअप, कपड़े और खाने से लेकर कई अन्य चीजों में भी तिरंगे थीम के साथ जश्न मनाया जाता है। अगर आप भी तीन रंगों वाली थीम में कुछ खास बनाने की सोच रहे हैं तो हमने आपके लिए दो तीन रंगों वाली डेजर्ट रेसिपीज इकट्ठा की हैं. 26 जनवरी के मौके पर ऐसा करें और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएं.
तिरंगे नारियल के लड्डू
नारियल के लड्डू बनाने के लिए एक पैन में नारियल को धीमी आंच पर भून लें.
– अब इसमें दूध, खोया और चीनी डालकर अच्छे से पकाएं.
-लड्डू पक जाने पर इसमें सूखे मेवे बारीक काट कर मिला दीजिए.
-लड्डू के मिश्रण को तीन भागों में बांट लें और दो भाग फूड कलर मिला दें.
एक में नारंगी रंग और दूसरे में हरा रंग डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए और गोल आकार का लड्डू बना लीजिए.
– बचे हुए सफेद मिश्रण से लड्डू बनाकर तैयार कर लीजिये और तीनों रंगों के लड्डुओं को ट्रे में निकाल कर परोसिये.