अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद से ही पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल हो गया. भक्तों के बरसों को इंतज़ार ख़त्म हो गया है और अब वो सिर्फ़ अपने भगवान के दर्शनों को तरस रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के आज पहले दिन सुबह से ही राम मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. कड़ाके की सर्दी के बीच सुबह तड़के तीन बजे से ही मंदिर के सामने भक्तों का जुटना शुरू हो गया है
प्रभु रामलला के दर्शनों के लिए सुबह तीन बजे से ही मंदिर के सामने श्रद्धालु जुटने लगे. कड़कड़ाती ठंड में भी वो बस किसी भी हाल में अपने भगवान का दर्शन करना चाहते हैं. राम मंदिर के सामने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जहां रात से भी मंदिर के द्वार पर बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा देखा जा सकता है. लोग लगातार जय श्री राम और सियावर राम चंद्र की जय के जयकारे लगाते हुए सुनाई दिए. भक्तों को जोश देखते ही बन रहा था.