मो. रमीज राजा ( सूरजपुर )
सूरजपुर/चंद्रपुर – भगवान राम की प्रतिष्ठा के अवसर पर जिला मुख्यालय सूरजपुर से लगे ग्राम चंद्रपुर में बड़ा उत्साह देखा गया गांव को जगह-जगह सजाया गया मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा की गई,घरों में रंगोलियां बनाई गई और जगह-जगह सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ हुए.सोमवार को सुबह शुभ मुहर्त में भगवान की प्रतिष्ठा के साथ ही गांव में आतिशबाजी के साथ भगवान राम के जयकारों की गूंजने लगे।
आतिशबाजी और प्रसाद वितरण किया
गांव में भगवान राम की मंदिर प्रतिष्ठा का जश्न मनाया गया सभी चौराहों सहित गांव के हर कोने में राम मंदिर प्रतिष्ठा का जश्न मनाया गया.गांव में अनेक जगहों पर प्रसाद वितरण और भंडारा का आयोजन किया गया। वहीं लोगों ने पटाखे छोड़कर जश्न मनाया
गांव में शोभायात्रा भी निकाली
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गांव में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल हुए डीजे पर बज रहे भगवान राम के भजनों पर बच्चे महिलाएं सभी झूमते नजर आए। इस पूरे आयोजन के दौरान समस्त ग्रामीण बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए।