नई दिल्ली। क्या बिना इंटरनेट के आप मोबाइल पर वीडियो देख सकेंगे? लेकिन लोगों का यह सपना अब सच होने जा रहा है। हालांकि लोगों को इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार एक नई टेक्नोलॉजी लॉन्च करेगी, इसका नाम डायरेक्ट टू मोबाइल (D2M) ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी होगा, इसके जरिये लोग बिना इंटरनेट के मोबाइल पर मनोरंजक वीडियो और अन्य कंटेंट देख सकेंगे। वहीं इस टेक्नोलॉजी पर सरकार बयान सामने आया है। इसमें कहा गया है कि अगले साल से ये सुविधा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव अभय करंदीकर ने कहा कि हमें D2M को पूरी तरह से लॉन्च करने से पहले तमाम शहरों में इसका ट्रायल करना होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक D2M का ट्रायल कई शहरों में चल रहा है।
D2M डायरेक्ट टू मोबाइल काफी हद तक डायरेक्ट टू होम (DTH) की तरह है। D2M की पहुंच देश के कोने-कोने में होगी। देश के दुर्गम इलाके जहां पर हाईस्पीड इंटरनेट नहीं पहुंची है, वहां के लोग आसानी से वीडियो देखे सकेंगे। इससे छात्रों को भी फायदा होगा।
D2M कनेक्ट मोबाइल खरीदना होगा
डायरेक्ट टू मोबाइल (D2M) पुराने मोबाइल पर कनेक्ट नहीं होगा। बताया जा रहा है कि D2M सपोर्ट वाले नए फोन भी लॉन्च होंगे। सभी मोबाइल ब्रांड्स में एक D2M एंटीना देना होगा, जो कि डीटीएच के सेटअप बॉक्स की तरह काम करेगा।