नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस समारोह में लाखों भक्त शामिल होंगे। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समारोह में शामिल होने के लिए राजनेताओं, वैज्ञानिकों, फिल्मी कलाकारों, खिलाड़ियों और आम नागरिकों को भी आमंत्रित किया है। इसी कड़ी में भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार (16 जनवरी) को कोहली के घर राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोग पहुंचे। इस दौरान विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आमंत्रण पत्र ग्रहण किया।
कोहली अभी भारतीय टीम का हिस्सा है। टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज खेला जा रहा है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होगी। पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। कोहली के पास 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने के लिए पर्याप्त समय है। संभावना है कि कोहली समारोह में जरूर शामिल होंगे।
बता दें कि कोहली से पहले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी निमंत्रण मिला है।