प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलावे का अपना चौथा नोटिस भेज दिया है ।पिछले यानी तीसरे समन में केजरीवाल को 3 जनवरी को बुलाया गया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल को पहली बार 2 नवंबर और दूसरी बार 21 दिसंबर को ईडी की टीम ने बुलाया था. केजरीवाल ने कभी समन को गैरकानूनी बताया तो कभी जांच एजेंसी को लिखित जवाब भेजा. इस तरह अबतक वो ईडी के सवालों का सामना करने से बचते आए हैं. वो विपश्यना के लिए कभी पंजाब चले गए. तो कभी उनका कुछ और काम निकल आया.
क्या है दिल्ली शराब घोटाला?
इस घोटाले को लेकर आरोप है कि दिल्ली सरकार ने जानबूझकर बड़े शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाइसेंस शुल्क बढ़ाया. इससे छोटे ठेकेदारों की दुकानें बंद हो गईं और बाजार में केवल बड़े शराब माफियाओं को लाइसेंस मिला. विपक्ष का आरोप ये भी है कि इसके एवज में आप के नेताओं और अफसरों को शराब माफियाओं ने मोटी रकम घूस के तौर पर दी थी.
ये नेता पहले से जेल में
शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के उनके नंबर टू मनीष सिसोदिया भी लंबे समय से जेल में हैं. संजय सिंह समेत कई अन्य नेता भी इस मामले में एजेंसी के राडार में रहे हैं