रायपुर- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है। 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होने वाला है। इसी दिन छत्तीसगढ़ में ड्राई-डे घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ड्राई-डे की घोषणा की है। खास बात यह है कि, इस दिन 100 टन सब्जियां राम के ननिहाल चंद्रखुरी से अयोध्या भेजी जाएगी।
बता दें, 22 जनवरी को शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। इसी संदर्भ में सीएम साय ने कहा कि, ‘हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और यह भी सौभाग्य है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है। इसलिए यहां से राइस मिलर संगठन ने 300 मीट्रिक टन चावल भेजा है और अब सब्जियां भी भेजी जाएगी।