रायपुर : ट्रांसपोर्टरों और ट्रक ड्राइवरों में देश में लागु हुए हिट एंड रन के नए कानून को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है। ट्रांसपोर्टरों और ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल का असर अब पेट्रोल पंप के साथ साथ सम्भाग के सबसे बड़े मार्केट व्यापार विहार पर भी पड़ने लगा है। जानकारी के अनुसार, हड़ताल में डीजल और पेट्रोल टैंकरों के साथ-साथ व्यापार विहार में आयात निर्यात होने वाले खाद्यान्न सामग्रियों के वाहनों का भी जमावड़ा लगा हुआ है। पेट्रोल डीजल के साथ खाद्यान्न सामग्रियों की आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ गयी है। पेट्रोल डीजल की आपूर्ति नही होने के एवज में शहर के कई छोटे-छोटे पेट्रोल पंपों को तो बंद कर दिया गया है। वहीं शाम तक बड़े पेट्रोल पंप भी पेट्रोल डीजल के अभाव में जल्द बंद हो जाते हैं।
वहीं, प्रदर्शन कर रहे चालकों का कहना है कि हमारी मांग है कि सरकार इस काले कानून को वापस ले क्यूंकि एक्सीडेंट की घटना ड्राइवर कभी भी जानबूझकर नहीं करते हैं। दुर्घटना के बाद चालक मौके से नहीं भागे, तो जमा हुई भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार जान तक ले लेती है। इसलिए वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट करने पर कानून में किए जा रहे संशोधन को निरस्त किया जाए। कुल मिलाकर अगर सरकार ने इसको लेकर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया तो महंगाई बढ़ने के साथ जन जीवन अस्त-व्यस्त होने की भी संभावनाएं है।