मो.रमीज राजा (सूरजपुर)
पूर्व में वाहन चालक संघ के द्वारा एसडीम प्रतापपुर, महाप्रबंधक एसईसीएल भटगांव क्षेत्र, एसईसीएल सबएरिया जगन्नाथपुर को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया था ज्ञापन।
सूरजपुर/प्रतापपुर:– सरगुजा संभाग कोल माइनस ड्राईवर ऑपरेटर हेलकर कर्मचारी संच छत्तीसगढ़ के द्वारा चन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्र०लि०जगरनाथपुर से 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 15/12/2023 को अनिश्चित कालीन हड़ताल किया गया था जहा तहसीलदार के समक्ष कंपनी ने 10 दिनों के अंदर सभी मांगों पर कार्यवाही करने के लिए लिखित आश्वासन दिया लेकिन आज दिनांक तक 12 सूत्रीय मांगों पर खुद के द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बावजूद कंपनी अपनी बातों से मुकरता दिखाई दे रहा है जिसके कारण आज 10 बजे से सभी ड्राईवर हेल्फर आप्ररेटर कर्मचारी मिलकर चन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्र०लि०जगरनाथपुर कंपनी के वादा खिलाफी और हितग्राहियों के हितों के खिलाफ रहने के लिए पुनः अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए विवश है जिसका जवाब देही चन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्र०लि०जगरनाथपुर होगा।