रायपुर। एयरपोर्ट पर यात्रियों के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार बंद नहीं हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम एयरपोर्ट पर एक आला अफसर जब वहां की टैक्सी में नहीं बैठ रहे थे, तब उन्हें डराने का प्रयास किया तो भड़के और कहा- इसी तरह की हकरतों के रायपुर बदनाम हो रहा है। वे शाम को दिल्ली फ्लाइट से लौटे थे।
पिकअप प्वाइंट पर वहां के टैक्सी वालों ने उन्हें अपनी गाड़ी में चलने के लिए तीन-चार बार दबाव डाला। उन्होंने मना किया तो एक टैक्सी वाले ने डराने के अंदाज में कह दिया- आप जिस रास्ते से आ रहे हैं, ये एक्जिट नहीं है। एक्जिट दूसरी ओर है। ये सुनते ही अफसर नाराज हो गए। उन्होंने खरी-खरी सुनाने के अंदाज में टैक्सी वालों से कहा- आप लोग ऐसे ही यात्रियों को परेशान करते हो।
उनकी बात सुनते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर एक्शन में आए और अपने जवानों को बुलाकर सभी टैक्सी वालों को वहां खदेड़ा गया। करीब 10 मिनट बाद वे अफसर वहां से चले गए। उनके रवाना होते ही सबकुछ पहले जैसे हो गया।