मो. रमीज राजा (सूरजपुर)
सूरजपुर/ स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर आज धान बोनस राशि वितरण को लेकर सूरजपुर ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम रखा गया था । जिसमें नवनिर्वाचित श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थीं। इसके साथ ही जिले से भारी संख्या में कृषक भी ऑडिटोरियम स्थल पर उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी कृषक खरीफ वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 की लंबित बोनस राशि मिलने पर प्रसन्नचित मुद्रा में दिखाई दे रहे थे। सभी के चेहरों में खुशी के भाव थे, इसके साथ ही शासन के प्रति उनका बढ़ता विश्वास साफ उनके चेहरों में साफ़ दिख रहा था।
मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उपस्थित कृषक जनों को संबोधित किया गया। जिसमें उन्होंने सबसे पहले तो कृषक बंधुओं को खरीफ वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के अंतर्गत मिलने वाले लंबित बोनस राशि के मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा आज एक क्लिक में आप सभी के खातों में आपके मेहनत की कमाई राशि के रूप में आपके खाते में अंतरित हुई है। हमारी शासन ने जो वादा किया था उसे आज उसने निभाया भी है। किसानों के प्रत्येक अन्न का दाम उन्हें मिले इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए शासन हमेशा सकारात्मक कदम उठायेगी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम द्वारा जिले के किसानों को मिलने वाले बोनस राशि पर उन्हें बधाई दी गई। इसके साथ ही उन्होंने ऑडिटोरियम में उपस्थित जनों को सुशासन दिवस की शपथ भी दिलवाई।
धान बोनस वितरण के लिए सभी ब्लॉकों में समितियों का गठन किया गया था। जिसके तहत ब्लॉक प्रतापपुर में 09 समिति अंतर्गत खरीफ वर्ष 2014- 2015 में 2785 किसानों को 637.30 लाख तथा 2015-2016 अंतर्गत 2103 किसानों को 385.70 लाख राशि का वितरण किया गया। इसी प्रकार से ब्लॉक प्रेमनगर के 09 समिति अंतर्गत खरीफ वर्ष 2014- 2015 में 3296 किसानों को 482.09 लाख तथा वर्ष 2015-2016 में 2498 किसानों को 362.71 लाख, ब्लॉक भैयाथान (शाखा विश्रामपुर ) के 06 समिति अंतर्गत खरीफ वर्ष 2014- 2015 में 2195 किसानों को 427.15 लाख तथा वर्ष 2015-2016 में 1737 किसानें को 368.85 लाख, ब्लॉक सूरजपुर (शाखा लटोरी) के 04 समिति अंतर्गत खरीफ वर्ष 2014- 2015 में 1687 किसानों को 385.08 लाख तथा वर्ष 2015-2016 में 1594 किसानें को 371.73 लाख, ब्लॉक भैयाथान के 04 समिति अंतर्गत खरीफ वर्ष 2014- 2015 में 2649 किसानों को 538.55 लाख तथा वर्ष 2015-2016 में 2386 किसानें को 512.03 लाख, ब्लॉक ओड़गी के 04 समिति अंतर्गत खरीफ वर्ष 2014- 2015 में 556 किसानों को 83.80 लाख तथा वर्ष 2015-2016 में 511 किसानें को 71.69 लाख, ब्लॉक रामानुजनगर के 07 समिति अंतर्गत खरीफ वर्ष 2014- 2015 में 3934 किसानों को 659.99 लाख तथा वर्ष 2015-2016 में 3970 किसानें को 699.30 लाख, ब्लॉक सूरजपुर के 04 समिति अंतर्गत खरीफ वर्ष 2014- 2015 में 1178 किसानों को 198.99 लाख तथा वर्ष 2015-2016 में 1361 किसानें को 293.71 लाख राशि वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बाबूलाल अग्रवाल, अजय गोयल, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती पुष्पा सिंह, थलेश्वर साहू, राजेश अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, कौशल सिंह, संदीप अग्रवाल, सुरेंद्र राजवाड़े, रामनारायण जायसवाल, श्रीमती बीना गुप्ता, कृषक जन, जनप्रतिनिधि व अधिकारी एवं कर्मचारीगण का उपस्थित थे।