रायपुर | कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने मंत्रिमंडल में अब तक विभागों का बंटवारा नहीं होने पर कहा कि पहले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सिर फुटव्वल हुआ. अब भाजपा मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा नहीं कर पा रही है. मंत्रिमंडल में वरिष्ठों को दरकिनार किया गया है. भाजपा सामंजस्य नहीं बिठा पा रही है.
इतना ही नहीं कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद ने कहा, कोरोना को लेकर सरकार को जागरुकता फैलाना चाहिए. इस मामले को गंभीरता से लेकर तैयारी करनी चाहिए. सावधानी ही बचाव है.
साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा को किसानों का बोनस जारी करने के साथ प्रायश्चित करना चाहिए. बीजेपी उन्हें केवल 2 साल के बोनस की भरपाई कर रही है. किसानों को बोनस का ब्याज भी देना चाहिए. इन 7 सालों में कुछ खातों का बंटवारा हुआ, तो कुछ किसानों की मृत्यु भी हो गई.