रायपुर। गृह विभाग ने नया आदेश जारी करते हुए बताया है कि जशपुर जिले को फिर एक बार सरगुजा रेंज में शामिल कर लिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। तब यह दलील दी गई थी कि जशपुर से रायगढ़ की दूसरी अधिक है लेकिन नए साय सरकार ने इस पर बड़ा बदलाव कर दिया है। हालाँकि रायगढ़ अब भी उप रेंज बना हुआ है। यह फैसला पुलिसिंग को लेकर पिछली सरकार में किया गया था। जबकि यह फैसला सीधे तौर पर मौजूदा मुख्यमंत्री के गृह जिले यानी जशपुर को प्रभावित कर रहा था।
इसी साल के जुलाई में पुलिस विभाग के नक़्शे में बड़ा फेरबदल हुआ था। तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार ने पुलिस रेंज की संख्या बढ़ाते हुए इन्हे आठ कर दिया था। सरकार की तरफ से तीन नए रेंज का सृजन किया गया था इनमें राजनांदगांव, रायपुर ग्रामीण और तीसरा रायगढ़ था। इन रेंज के परिसीमन के साथ ही सरकार ने यहां फौरन नए अफसरों की नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी थी। बताया गया था कि रायगढ़ उपरेंज बिलासपुर रेंज के अधीन रहेगा।
गृह विभाग ने परिसीमन के बाद डेपुटेशन से लौटे आईपीएस अंकित गर्ग को सरगुजा रेंज का आईजी बनाया गया था जबकि बद्रीनारायण मीणा को दुर्ग रेंज में बतौर आईजी तैनात किया गया था। इसी तरह पीचक्यू में तैनात राहुल भगत को नए रेंज राजनांदगांव का आईजी का प्रभार सौंपा था। इसके अलावा आनंद छाबड़ा को बिलासपुर रेंज का आईजी नियुक्त किया गया था। जबकि सरगुजा के प्रभारी रहे आईजी राम गोपाल गर्ग को नए रेंज रायगढ़ का आईजी बनाया गया था। गृह विभाग ने नया आदेश जारी करते हुए बताया है कि जशपुर जिले को फिर एक बार सरगुजा रेंज में शामिल कर लिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। तब यह दलील दी गई थी कि जशपुर से रायगढ़ की दूसरी अधिक है लेकिन नए साय सरकार ने इस पर बड़ा बदलाव कर दिया है। हालाँकि रायगढ़ अब भी उप रेंज बना हुआ है।