मो. रमीज राजा (सूरजपुर)
विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में ली गई वर्चुअल समीक्षा बैठक
सूरजपुर/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रगति के संबंध में सी.एस. कुमार (भा.प्र.से.), अतिरिक्त सचिव, भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय एवं राज्य प्रभारी छत्तीसगढ़ द्वारा आज वर्चुअल समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक में राज्य के समस्त नोडल अधिकारी / जिला नोडल अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सी.एस. कुमार अतिरिक्त सचिव, भारत सरकार द्वारा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी विभाग को दिये गए लक्ष्यों के अनुरूप मौके पर आमजन को लाभान्वित करते हुए विभागीय उपलब्धि पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से उनके जिले के अब तक की वस्तु स्थिति पर बिंदुवार चर्चा की। इसके साथ ही अभियान के बारे में केन्द्र सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी उपस्थित जनों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर व अन्य संबंधी अधिकारी उपस्थित थे।