मो. रमीज राजा सूरजपुर
एसईसीएल अमेरा सहक्षेत्र कार्यालय में डकैती को अंजाम देने वाले 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 9 गिरफ्तार।. आरोपियों से 1 लाख 80 हजार रूपये की 100 नग किलो बाट, पिकअप वाहन, आई 10 कार, तलवार, टांगी, सब्बल, रॉड व गुप्ती किया गया जप्त।
दिनांक 16.12.23 को एसईसीएल अमेरा सहक्षेत्र के प्रभारी प्रबंधक भगवान तिवारी ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 दिसम्बर के रात्रि में डियुटी पर तैनात गार्ड मुरारी शर्मा के द्वारा मोबाइल से सूचना दिया कि अमेरा सहक्षेत्र कार्यालय विश्रामपुर में बलजीत, पोकिया, विशाल एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा लोहे का राड, तलवार, सबल, कट्टा हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर बंधक बनाकर कार्यालय के दिवाल को तोडकर अंदर घुस कर कार्यालय के अंदर रखे वजन करने वाले किलो बाट करीब 100 नग वजन करीब 2 टन को लूट कर ले गये है। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 260/23 धारा 457, 342, 506, 395, 399, 412 भादसं., 25 आर्म्स एक्ट व 3, 4 लो.सु.नु.नि.अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगाया। थाना विश्रामपुर की पुलिस टीम के द्वारा विवेचना के दौरान नामजद आरोपी को दबिश देकर पकड़ा। कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 15.12.2023 को शाम में प्रकरण के मुख्य आरोपी मुकेश सोनी के कबाड़ गोदाम में सभी आरोपियों के साथ बैठकर अमेरा सहक्षेत्र कार्यालय विश्रामपुर में डकैती करने की योजना बनाकर हथियारों से लैंस होकर अमेरा सहक्षे़त्र पहुंचे और योजनाबद्ध तरीके से ड्यूटी पर तैनात गार्डो को बंधक बनाकर अमेरा सहक्षेत्र कार्यालय के दीवार को फांद कर स्टोर में सेंध मारकर अंदर प्रवेश कर वहां रखे लोहे के 20 किलो वाले 100 नग बांट को निकलाकर मुख्य आरोपी मुकेश सोनी के पिकअप में लोड कर उसके गोदाम में पीकअप सहित रखना तथा उक्त माल को मुकेश सोनी के द्वारा ही क्रय कर लेना बतायेे।
घटना करने हेतु दिनांक 15.12.2023 को मुकेश सोनी के पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 8110 जिसे उसका चालक सूरज रजक पिता मुन्ना राम रजक उम्र 20 वर्ष निवासी कुम्दा बस्ती चला रहा था जिसमें बलजीत सिंह पिता छोटे लाल सिंह उम्र 39 वर्ष, राजेश बरगाह पिता स्व. काशीराम बरगाह उम्र 36 वर्ष, पोकिया उर्फ आर्यन बरई पिता कुमार बरई उम्र 19 वर्ष, विशाल बरई पिता शंकर बरई उम्र 39 वर्ष सभी निवासी शिवनंदनपुर कबाडी मोहल्ला व 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक बैठे थे तथा मुकेश सोनी पिता स्व. जगबंधन सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी केनापारा व उसका साथी शहबाज खान उर्फ नोबी पिता रमजान खान उम्र 26 वर्ष निवासी जयनगर होडई ग्रांड आई 10 कार में बैठे थे। सभी लोग पैदल चलकर अमेरा सहक्षेत्र कार्यालय पहुंचे सभी लोग हथियार से लैस थे जिसे एसईसीएल के गार्डों को धमकाने के लिए रखे थे। मुकेश सोनी और नोबी ने सभी को जगह दिखाया और दोनों वहीं पीछे खड़े हो गए, सभी चौपाटी के तरफ से अमेरा कार्यालय का दीवार को फंाद कर अंदर प्रवेश कर एसईसीएल के 2 गार्ड को तलवार, गुप्ती व अन्य हथियार से डरा धमकाकर गार्ड रूम में बंधक बनाकर स्टोर का दीवार काटकर सेंध मारकर अंदर प्रवेश कर स्टोर के अंदर रखे लोहे के 100 नग 20-20 किलो के बाटों को निकाले थे और डकैती के माल को मुकेश सोनी के द्वारा क्रय किया गया। मामले आरोपियों के निशानदेही पर 100 नग बांट 2 टन कीमत 1 लाख 80 हजार रूपये, एक पिकअप वाहन, एक आई 10 कार, तलवार, टांगी, सब्बल, रॉड व गुप्ती जप्त कर 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिश्रामपुर अलरिक लकड़ा, एसआई एस.आर. भगत, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, शरद सिंह, दरशलाल देवागंन, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, अजय प्रताप राव, ललन सिंह, दीपक दुबे, रविशंकर पाण्डेय, खेलसाय राजवाड़े, कृष्णा सिह, भोला केरकेटटा व प्रवीण एक्का सक्रिय रहे।